बलिया, जुलाई 5 -- बलिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया है कि हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई, द्वारा हज-2026 के लिए जरूरी तैयारियों के सम्बंध में निर्देश व समय सीमा निर्धारित की गयी है। कहा कि हज -2026 के लिए पासपोर्ट मशीन पठित होना जरूरी है। हस्तलिखित पासपोर्ट मान्य नहीं होगा। हज-2026 के आवेदन के लिए पासपोर्ट की वैघता 31 दिसम्बर 2026 तक होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक आवेदक जो हज -2026 की यात्रा के लिए पासपोर्ट का आवेदन कर रहे हैं, उनको सलाह दी है कि वह नुसूक पोर्टल की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने पासपोर्ट में सरनेम या लास्ट नेम का कालम खाली न छोड़े। इच्छुक आवेदक अपना मूल अन्तराष्ट्रीय पोसपोर्ट तैयार रखें, जिनके पास 31 दिसम्बर 2026 तक की वैद्यता का पासपोर्ट उपलब्ध है वह आवेदन के लिए तैयार रहें। हज-2026 की अधिकारिक घोषणा जुल...