बुलंदशहर, अप्रैल 8 -- हज यात्रा 2025 के लिए पहली उड़ान दिल्ली एयरपोर्ट से 29 अप्रैल को जाएगी। इससे पहले आजमीने हज को तीसरी किस्त 9 अप्रैल तक जमा करनी होगी। इसके लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी किया है। जिला हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण केन्द्र प्रभारी हाजी नूर मौहम्मद कुरैशी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने तीसरी किश्त का निर्धारण कर दिया है प्रत्येक आजमीने-हज को तीसरी किस्त 55,100 रुपये (बिना कुर्बानी) तथा जिन्होने हज का फार्म भरते समय कुर्बानी के कॉलम पर टिक कर कुर्बानी का विकल्प चुना था, ऐसे आजमीने हज 71,700 रुपये की धनराशि (कुर्बानी सहित) 09 अप्रैल 2025 तक जमा करनी होगी। तीसरी किस्त की धनराशि जमा करने की तिथि 03 अप्रैल 2025 से बढ़ाकर 09 अप्रैल 2025 कर दी गई है। आजमीने हज किस्त की धनराशि हज कमेटी की निर्धारित पेय स्लीप पर स्टेट बैंक...