बोकारो, मई 23 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। मक्का मदीना के लिए हज पर निकले प्रखंड के दारिद पंचायत के जरूवा टांड गांव निवासी हाफिज जाफर इमाम और उसकी अहिल्या(पत्नी) कोरेशा खातून को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के अनुज सह झामुमो के केंद्रीय सदस्य चित्रगुप्त महतो ने फूल माला पहनाकर हज-ए- बैतुला के लिए रवाना किया। उन्होंने हज के मुबारक सफर पर जाने वाले हाजियों को मुबारकबाद दी और उन्हें ससम्मान विदा किया। साथ ही उन्होंने उनकी मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दी और अपनी दुवा में शामिल करने का अनुरोध किया। इसके पूर्व जरूवा टांड से बाजे- गाजे के साथ एक जुलूस निकाली गई जो पैदल चलते हुए अंसारी मोड़ लुकैया तक गई। इस जुलूस में काफी संख्या में महिला-पुरूष शामिल रहे। इस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष क...