चंदौली, जून 29 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा पर जाने वालों के लिए निर्देश जारी किया है। मास्टर हज ट्रेनर मोहम्मद दिलनवाज़ ने बताया कि हज यात्रा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की जाएगी। ऑफलाइन आवेदन की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि हज पर जाने के इच्छुक सभी आवेदकों के पासपोर्ट की वैधता कम से कम 31 दिसंबर 2026 तक होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रत्येक हाजी को पहले किश्त के रूप में डेढ़ लाख रुपये की राशि की तैयारी अभी से कर लेनी चाहिए। ताकि समय पर आवश्यक भुगतान किया जा सके। मास्टर ट्रेनर ने हज पर जाने के इच्छुक लोगों से अपील की है कि वे अपने पासपोर्ट शीघ्र बनवा लें या नवीनीकरण करवा लें। ताकि आवेदन के समय कोई अड़चन न आए। जिनके पासपोर्ट...