बुलंदशहर, फरवरी 3 -- हज यात्रा के लिए चयनित सभी आजमीने हज को 18 फरवरी तक अपना मूल अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति में जमा करना होगा। िजला हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण केन्द्र प्रभारी हाजी नूर मोहम्मद कुरैशी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने सर्कुलर जारी कर सूचना दी है कि हज यात्रा 2025 के सभी चयनित हज यात्रियों को अपना मूल अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट राज्य हज समिति मे जमा कराने के निर्देश दिये हैं जिसकी अन्तिम तिथि 18 फरवरी 2025 है। जनपद से जाने वाले आजमीने-हज अपना मूल पासपोर्ट रजिस्ट्रड डाक/स्पीड पोस्ट से उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के पते सचिव/ कार्यपालक अधिकारी मौलाना अली मियां मैमोरियल हज हाऊस लखनऊ को भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि आजीमने-हज पासपोर्ट भेजने से पहले पासपोर्ट की फोटो कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें तथा पासपो...