उरई, मई 3 -- कोंच। संवाददाता। भगत सिंह नगर से हज पर जाने वाले दंपति पर फूलों की बारिश कर उन्हें रवाना किया गया। हिंदू भाइयों ने जायरीनों का स्वागत कर कौमी एकता का संदेश दिया। शुक्रवार देर शाम अग्रसेन विवाह घर में हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मुस्लिम समाज के साथ-साथ हिन्दू भाईयों ने भी हज यात्रा को जा रहे शौकत राईन व उनकी बेगम को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। और महिलाओं ने फूलों की बारिश कर मुंह मीठा कराया। समाजसेवी और फल कारोबारी यासीन राईन ने कहा कि सभी धर्म हमें मानवता का संदेश देते है।इस मौके पर पूर्व सभासद काजी फहीम, इस्लाम,नौशेभाईजन , काजी जहीर उद्दीन दानिश,जमाल,दीपक यादव, इस्माइल, इरशाद अहमद, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...