बदायूं, नवम्बर 4 -- बदायूं। महिला की गैरमौजूदगी के दौरान उसके हिस्से की बैंक जमा धनराशि और पैतृक संपत्ति को फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़प लेने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ अलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि न्यायालय में फर्जी शपथपत्र और अनापत्ति पत्र दाखिल कर उत्तराधिकार प्रमाणपत्र प्राप्त किया गया और बाद में संपत्ति का बैनामा भी कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। अलापुर थाना क्षेत्र के नगर पालिका ककराला के वार्ड नंबर पांच की रहने वाली शिफा अजमल पत्नी अजमल खान ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपने पति के साथ 22 जून 2023 से 31 जुलाई 2023 तक हज यात्रा पर सऊदी अरब गई थीं। उनकी गैरमौजूदगी में उनके पिता स्वर्गीय ऐसान मुहम्मद खान के भारतीय स्टेट बैंक, जोगीपुर...