अलीगढ़, अगस्त 28 -- अलीगढ़। आज हज 2026 के लिए अब्दुल समद पूर्व सहायक हज अधिकारी हज मिशन ने बताया कि अलीगढ़ से हज 2026 के लिए 489 हज यात्रियों का चयन हुआ है। हज यात्रियों को 25 अगस्त तक एडवांस राशि 1,52,300 जमा करनी थी, जिसे अधिकांश लोगों ने जमा कर दिया है। हालांकि, कुछ लोगों के पास इंस्टॉलमेंट की पहली किस्त का प्रबंध नहीं होने के कारण वे जमा नहीं कर पाए। साथी ही बताया कि अब तक 325 हज यात्रियों के मेडिकल इन्वेस्टिगेशन, टेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार डॉ. शारिक अकील चीफ मेडिकल ऑफिसर यूनिवर्सिटी हेल्थ सर्विस, एएमयू ने मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस सर्टिफिकेट का काम पूरा किया। हज यात्रियों को बताया गया है कि वे अपने मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज 30 अगस्त तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड करें या राज्य हज कमेटी कार्यालय...