गया, मई 2 -- हज के मुबारक सफर पर शुक्रवार को पहला जत्था गया हवाई अड्डे से रवाना हुआ। सलाम और सलामती की दुआओं के साथ पहले दिन 145 हज यात्री मदीना के लिए रवाना हुए। हवाई अड्डा पर बिहार अल्पसंख्यक आयोग के सचिव मो. सोहैल, हज कमेटी पटना के सीओ राशिद हुसैन, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत साहा, समाजसेवी मोती करीमी, मोसी करीमी, उमर रूहानी, कमांडर, शाहिद डीपीओ असगर हुसैन व नोडल अधिकारी राहुल कुमार ने हज यात्रियों को शुभकामना दी और गुलाब का फूल देकर रवाना किया। खिदमत में रजाकारों ने राज्य और देश की खुशहाली और भाईचारे के माहौल की मजबूती के लिए हज यात्रियों से दुआ करने की अपील की। फिर अमन, खैर और बरकत की दुआ लिए हज यात्रियों का जत्था मक्का मदीना रवाना हुआ। सुबह 11 बजे रवाना हुए पहले जत्थे के यात्री स्पाइस जेट की एक फ्लाइट हज यात्रियो...