रांची, मई 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। मरहबा ह्यूमन सोसाइटी की ओर से मेन रोड के पार्टी पैलेस बैंक्वेट हॉल में हज ट्रेनिंग कैंप लगाया गया। कैंप में रांची के अलावा इटकी, खूंटी, गुमला, रामगढ़ समेत अन्य इलाकों के हज यात्री शामिल हुए। ट्रेनर हाजी कैसर आलम ने हज के पाक सफर के शुरू होने से मुकम्मल होने तक के अरकानों की जानकारी दी। इसमें हज के विशेष पांच दिनों में होने वाले अरकान के बारे में भी बताया गया। मसलन खाना काबा का तवाफ, सफा मरवा की दौड़ लगाना, अरफात, मीना, कुर्बानी जैसे हर बातों को तफसील से बताया। ट्रेनिंग कैंप की सदारत करते हुए इमारत शरिया के काजी मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने शरई अहकाम के साथ हज के रुकून को आजमीने को बताया। वहीं, मस्जिदे जफरिया के इमाम मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी और डॉ मौलाना असगर मिसबाही ने भी अपनी बातें रखी। मौके पर ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.