लखनऊ, अगस्त 14 -- मुकद्दस हज यात्रा 2026 की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। बिना लॉटरी के ही आवेदन करने वाले सभी यात्रियों को हज यात्रा का मौका दिया गया है। साल 2026 में हज यात्रा पर यूपी से 18762 लोग जाएंगे। ये संख्या पिछले वर्ष से पांच हजार से अधिक है। प्रदेश भर में सबसे ज्यादा आवेदन मुरादाबाद से 2095 एवं सबसे कम आवेदन दो-दो चित्रकूट और औरया से आए हैं। लखनऊ से 811 लोगों ने आवेदन किया है जो हज यात्रा पर जाएंगे। हज यात्रा पर आवेदन 7 अगस्त तक लिए गए थे। हज कमेटी ऑफ इंडिया की सूचना के अनुसार सभी चयनित हज यात्रियों को हज खर्च की पहली किस्त एक लाख 52 हजार 300 रुपये 20 अगस्त तक जमा करनी है। किस्त हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट व हज सुविधा ऐप से ऑनलाइन जमा की जा सकती है। पहली किस्त हज कमेटी ऑफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ऑफलाइन भी ...