नई दिल्ली, मई 29 -- HCI यानी भारतीय हज कमेटी ने एक बार फिर मुंबई की आवासीय कोचिंग सुविधा शुरू करने जा रही है। खबर है कि समिति ने इस बार मुस्लिम अभ्यर्थियों के अलावा अन्य अल्पसंख्य समुदायों के बच्चों को भी शामिल करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। संस्थान को दिसंबर 2023 में बंद कर दिया गया था। हालांकि, तब कमेटी ने कहा था कि यह अस्थायी है और इसे दोबारा जल्द शुरू किया जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हज कमेटी ने अन्य अल्पसंख्यकों, एससी एसटी और ओबीसी के लिए 20 फीसदी सीटें देने का फैसला किया है। जबकि, 80 प्रतिशत सीटें मुस्लिम अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व रहेंगी। खास बात है कि यह पहला मौका है जब कमेटी ने अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लिए भी सीटें शामिल करने का ऐलान किया है।कैसे होगा सिलेक्शन कमेट...