बागपत, अगस्त 2 -- बागपत में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के सदस्य कामरान खान की अध्यक्षता में मौलानाओं एवं समाज के प्रबुद्धजनों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी हज यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं की समीक्षा और उनके प्रभावी समाधान पर विचार किया गया। कामरान खान ने उपस्थित मौलानाओं से हज यात्रियों को आने वाली कठिनाइयों जैसे ट्रांसपोर्ट, रहने की व्यवस्था, मेडिकल सुविधाएं, दस्तावेजों की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी ली और सुझाव भी आमंत्रित किए। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी उचित सुझावों को हज कमेटी के माध्यम से अमल में लाया जाएगा। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे छात्रवृत्त...