मेरठ, मई 2 -- मेरठ। नौचंदी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एक पिता-पुत्र पर हज उमरा भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी और फर्जी वीजा व टिकट देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी को आरोपियों द्वारा दिए गए फर्जी वीजा और टिकट दिखाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। करीमनगर अंसार ब्लाक निवासी हाजी जुनैद ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह अल जुनैद टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से ट्रेवल्स चलाने का काम करता है। कुछ समय पहले उसके पास हाजी नावेद का फोन आया। वह ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की ईरा गार्डन कॉलोनी में जमजम ट्रेवल्स के नाम से ट्रेवल्स चलाता है। नावेद ने उसे बताया कि उसके पास उमरा के कुछ वीजा हैं। उसकी बातों में आकर जुनैद ने उन्हें 16 लोगों के पासपोर्ट और करीब साढ़े 13 लाख रुपए दे दिए। आरोपियों ने उसे फर्ज...