गोपालगंज, जनवरी 28 -- गोपालगंज,हमारे संवाददाता। शहर के हजियापुर मोहल्ले में सोमवार की देर शाम गाली देने से मना करने पर दो पक्षों में मारपीट में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है। सभी हजियापुर के ही रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, नगर थाने के हजियापुर निवासी पप्पू सोनी अपने घर में किसी को गाली दे रहे थे। आरोप है कि वे पिंटू पटवा को गाली दे रहे थे। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ लोग जुट गए और लाठी-डंडे चलने लगे। इसमें एक पक्ष से सिंटू पटवा, पिंटू पटवा, विनोद पटवा, राजेश पटवा, मनोज पटवा, जबकि दूसरे पक्ष से कैथवलिया निवासी कुशल कुमार सोनी, पप्पू प्रसाद सोनी, विशाल सोनी और आलोक सोनी घायल हो गए। इन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया ह...