गोपालगंज, अप्रैल 17 -- गोपालगंज । नगर प्रतिनिधि शहर के हजियापुर मोहल्ले में चेचक की बीमारी फैलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. बीरेन्द्र प्रसाद ने गुरुवार को मेडिकल टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया। टीम ने मोहल्ले के पीड़ित परिवारों से मिलकर बीमारी के लक्षणों की जानकारी ली और सैंपल एकत्र किए। इन्हें जांच के लिए पटना स्थित लैब भेजा गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि बुधवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। मुमकिन है कि उसे पहले से कोई गंभीर बीमारी हो। हालांकि, परिजन मौत का कारण चेचक को बता रहे थे। इस कारण गुरुवार को मेडिकल टीम गठित कर पीड़ित परिवारों की जांच की गई। समय पर उचित इलाज नहीं होने से हुई मौत हजियापुर मोहल्ला निवासी जानकी मांझी ने बताया कि पिछल...