बेंगलुरु, जून 5 -- कर्नाटक हाई कोर्ट ने गुरुवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ की घटना पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। कोर्ट ने घटना का स्वतः संज्ञान लिया और आगे की स्थिति रिपोर्ट मांगी। कोर्ट ने कहा, "विभिन्न समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हुई हैं, जिसमें आरसीबी के जीत के जश्न के दौरान हुई त्रासदी के बारे में बताया गया है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 75 लोग घायल हो गए। यह न्यायालय घटना का संज्ञान ले रहा है।" सुनवाई के दौरान, कर्नाटक सरकार ने कोर्ट को बताया कि स्टेडियम में शहर के पुलिस कमिश्नर, डीसीपी और एसपी समेत हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे। बता दें कि राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने अलग दावा करते हुए कहा था कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पा...