नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- मदन जैड़ा नई दिल्ली। देश में बच्चों को जन्म देने के दौरान एक हजार में से 88 महिलाओं की मौत हो जाती है। यह बात सब जानते हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद देश में मातृ मृत्यु दर ऊंची बनी हुई है। लेकिन एक शोध में यह पाया गया है कि देश में मैटरनल नियर मिस (एमएनएस) दर भी बेहद ऊंची है। इसका मतलब यह है कि एक हजार जन्मों के दौरान 46.6 महिलाएं मरते-मरते बचती हैं। यह स्थिति स्वास्थ्य तंत्र की खामियों को दर्शाती है। आईसीएमआर जर्नल में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, यह दर वैश्विक एमएनएस औसत से काफी ऊंची है। विश्व में यह दर प्रति एक हजार जन्मों पर 18 है। यूरोप में तीन है तो अफ्रीका में 31 दर्ज की गई है लेकिन भारत में कहीं ज्यादा है। इस शोध में पांच सालों के भीतर हुए 7,266 प्रसवों की जांच की गई। इनमें से 1073 मामले ऐसे थे जिनमें जटिलताए...