नवादा, जून 21 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अपने परिवार को बढ़ाने हजारों किलोमीटर की यात्रा करके साइबेरियन पक्षियों के जोड़े नवादा शहर के विभिन्न पेड़ों पर अपना डेरा जमा चुके हैं। जून से सितंबर महीने तक इनका प्रवास नवादा में होगा। प्रजनन काल बीताने हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर ये प्रवासी पक्षी बदस्तूर नवादा आते हैं। साइबेरियन क्षेत्र के ये पक्षी इन दिनों तापमान में भारी गिरावट के कारण अनुकूल मौसम पाकर नवादा आना पसंद करते हैं तथा अंडे देने और अंडों का निषेचन करने के बाद अपने बच्चों की देखभाल करते हैं। बच्चों के अपने साथ-साथ उड़ने लायक हो जाने पर ये सभी पक्षी अगस्त से दिसम्बर महीने में वापसी को लेकर यहां से अपने गंतव्य पर रवाना हो जाते हैं। सबसे खास बात यह देखने को मिलता रहा है कि ये सभी पक्षी उसी वृक्ष पर अपना डेरा डालते हैं, जो सरकारी...