गोड्डा, जुलाई 27 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय समेत सभी ग्रामीण इलाके में सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिव भक्ति और आस्था का माहौल है। रविवार को हजारों कांवरिया गंगा जल लेने के लिए गोड्डा से भागलपुर और सुलतानगंज के लिए निकले। रविवार को बस, ट्रेन और निजी वाहनों से कांवरिया हर हर मदादेव के जयकारों के साथ जल भरने के लिए निकले। नियम और निष्ठा के साथ रविवार को गंगा जल भरकर कांवरिया सोमवार अलसुबह शिवालयों में भोलेनाथ और माता पार्वती को जल अर्पित करेंगे। शहर के शिवपुर स्थित श्री श्री 1008 बाबा रत्नेश्वरनाथ धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगेगी। मंदिर परिसर में महादेव का मेला लगेगा। इस सोमवारी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। स्थानीय वॉलंटियर टीम, मेडिकल टीम , सुरक्षाकर्मी और प्रशासनिक अमला पूरी तरह से तैनात रहेगा,...