पूर्णिया, सितम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।डगरूआ प्रखंड के मझुआ महादलित टोला में मां विषहरी मंदिर का बुधवार को विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने पुरोहित की उपस्थिति में नारियल फोड़कर मंदिर का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे और सबने माँ विषहरी का आशीर्वाद लिया। जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह मंदिर केवल पूजा-अर्चना का स्थल नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले समय में यह सनातन संस्कृति और समाज को जोड़ने का केंद्र बनेगा। जिस आस्था और विश्वास से ग्रामीणों ने सहयोग किया है, वह वंदनीय है। मां विषहरी सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। इस अवसर पर विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ के कई पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इनमें प्रद...