पीलीभीत, जून 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा के उपंरात अगवाल सभा भवन में जगन्नाथ रसोई (भंडारा) का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महामंडलेश्वर और बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने भी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। प्रतिवर्ष की भांति भगवान श्रीजगन्नाथ के धार्मिक महोत्सव के अंतर्गत दोपहर से देर शाम तक भंडारा चला। पूजा अर्चना कर महाप्रभु के प्रसाद का भोग आचार्य हरिश्चंद्र शंखधार ने लगाया। इसके बाद प्रसाद ग्रहण करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। आचार्य हरिश्चंद्र शंखधार, सभासद पुष्पा उपाध्याय, आचार्य विजय शंखधार, विष्णु शंखधार, अभिषेक शंखधार विधायक सम्मा भी किया। नगर पंचायत नौगवां पकड़िया की चेयरमैन संदीप कौर संधू की ओर से पानी का टैंकर सेवा में उपलब्ध रहा। व्यवस्था संचालन म...