बागपत, जुलाई 14 -- पुरा महादेव मंदिर पर सावन का महीना लगते ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर पहुंचनी शुरू हो गई है। रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर सावन का महीना लगते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। रविवार को सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर आना शुरू हो गई थी। लंबी-लंबी लाइनों में लगकर श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सीओ रोहन चौरसिया दिनभर सुरक्षा की कमान संभाले रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने बताया कि शाम तक 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। सावन के पहले सोमवार को लाख...