मधुबनी, जुलाई 28 -- पंडौल, एक संवाददाता। सावन मास के तीसरे सोमवार को पंडौल प्रखंड के भवानीपुर स्थित प्रसिद्ध उगना महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार की देर शाम से ही श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया था, जो सोमवार को देर रात तक जारी रहा। 'बोल बम के जयकारों से शिवालय क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। स्थानीय मंदिर कमेटी और प्रशासन द्वारा पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। प्रशासन रहा मुस्तैद: सकरी और पंडौल थाना के पुलिस पदाधिकारी, चौकीदारों के साथ-साथ बीडीओ मनोज कुमार राय, सीओ पुरूषोत्तम कुमार और थानाध्यक्ष मुकेश कु...