बेगुसराय, अगस्त 27 -- बखरी, निज संवाददाता। बाबा गरीबनाथ मंदिर नव-निर्माण समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय भव्य गणेश मेले का शुभारंभ बुधवार की सुबह मंगल ध्वज शोभा यात्रा के साथ की गई। यात्रा में बड़ी संख्या में बालिकाए, महिलाए, पुरुष, युवा और वृद्ध श्रद्धालु हाथों में भगवान गणेश के प्रतीक भगवा ध्वज लिए शामिल हुए। शोभा यात्रा बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाज़ार, वैष्णवी दुर्गा मंदिर, मक्खाचक, अट्ठखुट्टी मोहल्ला, बहुरा मामा शांति टोला, महादेव स्थान सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंची। यहां महाप्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ। इसी के साथ तीन दिवसीय गणेश मेला विधिवत आरंभ हो गया। गणेश प्रतिमा पूजन के अवसर पर समिति के सचिव सुरेंद्र केशरी मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर भाजयुमो...