चंदौली, फरवरी 16 -- चंदौली। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते शनिवार की रात से हजारों की भीड़ अचानक बढ़ जाने से सुरक्षा कर्मी हलकान दिखे। जीआरपी, आरपीएफ के अलावा मुगलसराय कोतवाली पुलिस ओर जिले के कप्तान स्टेशन पर भीड़ संभालने में जुटे। प्रयागराज कुम्भ श्रद्धालुओं की बीते शनिवार की रात से ही काफी भीड़ बढ़ गई। वह कुम्भ स्पेशल के अलावा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में पैर रखने कि जगह नहीं दिखी। श्रद्धालुओं ने एसी से लेकर जनरल कोच तक कब्जा जमाते रहे। इस दौरान रविवार ककी सुबह से ही श्रद्धालुओं से स्टेशन के सभी प्लेटफार्म और परिसर खचाखच भरा रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जीआरपी, आरपीएफ, मुगलसराय कोतवाली पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखी।वही जिले के कप्तान आदित्य लांग्हे, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, आरपीएफ कमान्डेंट जेथिन बी राज, सीनियर डीओएम मोहम्मद इकब...