मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- सावन मास की शिवरात्रि पर हरिद्वार,गौमुख व गंगोत्री से गंगाजल लेकर आए हजारों शिवभक्तों ने सम्भालेहड़ा स्थित श्री पंचमुखी महादेव मंदिर में भगवान शिव को गंगाजल चढ़ाया। इस दौरान जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मन्दिर में जमा रही। मंदिर परिसर बम बम भोले के जयकारों से गूंजता रहा। श्रावण मास की शिवरात्रि पर हजारों की संख्या में शिवभक्तों की भीड़ गंगाजल लेकर सम्भालेहड़ा मंदिर पहुंची। बुधवार की सुबह तीन बजे ही मंदिर परिसर में शिवभक्तों की भारी भीड़ जुट गई थी। शिवभक्तों ने बम भोले के जयकारों से वातावरण को पूर्णतः शिवमय बनाये रखा। मंदिर में भगवान भोलेनाथ को गंगाजल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी लम्बी कतारें लग गई थी। बच्चों ने मंदिर में लगे मेले में खरीदारी कर व झूले झूलकर आनन्द लिया।वहीं भीड़ के चलते व्यवस्था बनाने में...