गंगापार, नवम्बर 16 -- बरेठी, मोतिहा, बसगीत, कहरा, टिकरी,सहित कई गांवों में हजारों वोटरों को रविवार को चलाए गए एसआईआर महाअभियान के तहत भी गड़ना प्रपत्र फॉर्म नही मिल सका,जिससे वोटर परेशान है। ज्यादातर वोटर बीएलओ की राह देखते रहे लेकिन बीएलओ क्षेत्र में दिखाई ही नहीं पड़े। सुपरवाइजरों का भी कही अता पता नहीं चल सका। नाम न छापने की शर्त पर बीएलओ द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024-25 की मतदाता सूची व पर्याप्त मात्रा में गड़ना प्रपत्र न मिलने से हर घर में गड़ना प्रपत्र वितरण नहीं हो सका। अधिकारियों द्वारा फर्जी तरीके से वितरण की रिपोर्ट लगा दी जा रही है। फिलहाल वोटर गणना प्रपत्र ना मिलने से लोग परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...