नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार पर पड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि बीजेपी दिल्ली में कई हजार विधवा महिलाओं की पेंशन काटने वाली है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि पिछले दो महीने से विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को पेंशन भी नहीं दी गई है और वह लगातार सरकार ऑफिस के चक्कर लगा रही हैं। सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रें में कहा, दिल्ली में बीजेपी की सरकार को 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने कहा, सूचना मिली है कि दिल्ली की बीजेपी सरकार कई हजार विधवा महिलाओं की पेंशन काटने वाली है। ये पेंशन महिलाओं को कई सालों से मिल रही थी। उन्होंने कहा, हम सरकार से निवेदन कर रहे हैं कि ये बहुत संवेदनशील मामला है। किसी विधवा महिला की पेंशन काटने से उसका घर चलाना काफी मुश्कि...