बेगूसराय, मई 22 -- बिहार में एक शख्स हजारों रुपये की मीट उधार में ही डकार गया। गंभीर बात यह है कि जब दुकानदार ने इस शख्स से मीट के पैसे मांगे तो उसने मार-मारकर दुकानदार का कीमा बना दिया। मामला बेगूसराय का है। यहां मीट उधार देने के बाद बकाया राशि मांगने पर दुकानदार को पहले बुलाया व उसकी जमकर पिटाई कर बगीचा में फेंक दिया। उसके बाद नगद 11 हजार व बाइक छीन लिया। बेहोशी की हालत में डायल-112 पुलिस टीम ने जख्मी हो उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित 51 वर्षीय मो. मंजूर नगर थाना के मुंगेरीगंज निवासी मो. शाहीद का पुत्र है। जख्मी ने बताया कि विष्णु चौक के समीप उनकी मीट की दुकान है। राहुल का नाम युवक सात हजार रुपये का मीट उधार में लिया। यह भी पढ़ें- बिहार के तीन जिलों में आंधी और वज्रपात का रेड अलर्ट, पटना म...