झांसी, जून 28 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो स्थानों पर टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। मंडी पास से 7 और कुछ दूरी से 60 हजार रुपए से भरा बैग गायब हो गए। दिन-दहाड़े हुई घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। गरौठा बंगरा निवासी वीरेंद्र युवक गैस सिलेंडर की गाड़ी चलाता है। शुक्रवार को वह सब्जी मंडी आया था। गाड़ी बाहर खड़ी कर दी है और उसमें रुपए से भरा बैग रख दिया। जिसमें सात हजार रुपए रखे थे। वह सब्जी लेने गया। तभी पलक झपकते से कोई गाड़ी में रखे बैग लेकर चंपत हो गया। जब वीरेंद्र लौटा तो उसने गाड़ी के गेट खोला। जिसमें रुपए से भरा बैग गायब था। जिससे वह दंग रह गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए...