छपरा, मई 31 -- छपरा, हमारे संवाददाता। ट्रेनों से शराब की तस्करी नहीं थम रही है। भगवान बाजार थाना पुलिस ने बीती रात श्याम चक 51 नंबर रेलवे ढाला पर पेट्रोलिंग के दौरान ट्रेन से उतारे गए हजारों रुपए की अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। पांच बैग में हजारों रुपए की सैकड़ों बोतल शराब शराब तस्कर लेकर आ रहे थे और रेलवे दल 51 नंबर गुमटी पर ट्रेन रुकी। तस्कर पहले से ऑटो खड़ा किए हुए थे। ट्रेन से उतार कर शराब टेंपो में लोड करने ही वाले थे कि वहां भगवान बाजार थाने की गश्ती पुलिस की गाड़ी पहुंच गई । भागने में तस्कर कामयाब रहे लेकिन शराब छोड़ दिए। अज्ञात शराब तस्करों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है । ऑर्केस्ट्रा में अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहे जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार छपरा, हमारे संवाददाता। ऑर्केस्ट्रा में अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहे दो ...