बिजनौर, अगस्त 29 -- बिजनौर। आखिरकार जिले के हजारों हेपेटाइटिस पीड़ितों को राहत मिली। मुफ्त वायरल लोड की जांच के लिए न सिर्फ किट आ गई हैं, बल्कि मेडिकल कालेज से सम्बद्ध बीएसएल लैब में दो दिन के भीतर करीब एक हजार टेस्ट हो भी गए हैं। करीब डेढ़ माह से हेपेटाइटिस बी अथवा सी पॉजीटिव मरीजों का महंगा इलाज तो ट्रीटमेंट सेंटर पर मुफ्त हो रहा है, लेकिन किट खत्म होने से वायरल लोड की महंगी जांच उन्हें खुद करानी पड़ रही थी। राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नियमानुसार जांच से लेकर इलाज तक सब मुफ्त है। जिले में हेपेटाइटिस बी अथवा हेपेटाइटिस सी के मिल रहे सभी मरीजों को उपचारित कर जिला अस्पताल, धामपुर व नहटौर के ट्रीटमेंट सेंटरो पर ठीक किया जा रहा है। हेपेटाइटिस रोगियों को महंगा इलाज मुफ्त मिलने के बावजूद बीते जुलाई माह से वायरल लोड की जां...