बेगुसराय, अगस्त 18 -- वीरपुर,निज संवाददाता। वीरपुर बाजार में आयोजित 5 दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार को हजारों भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और प्रसाद चढ़ाए। यहां तीन पंडालों में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रतिमा स्थापित की गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए दूसरे प्रखंड व अन्य जिले से भी पहुंच रहे हैं। मेला में सोमवार की संध्या भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार स्वयं विधि व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। सभी पूजा पंडाल में महिला-पुरुष पुलिस बल, चौकीदार व ग्राम रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। साथ ही जन प्रेरणा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार, सचिव राजेश कुमार, द ग्रेट यूथ सोसाइटी के अश्विनी कुमार, जितेंद्र कुमार, राजा कुमार, जन सहयोग समिति के...