झांसी, अप्रैल 11 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र चिटफंड का मामला सामने आया है। एक कंपनी डबल का लालच देकर लोगों की करोड़ों रुपए की जमा पूंजी लेकर भाग गई। वहीं पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है। बताया जा रहा है कि कंपनी गोल्ड माइन रातों रात करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई। जिसमें गरीब तपके के लोगो द्वारा अपनी पसीने की गाढ़ी कमाई जमा की थी। मऊरानीपुर के रहने वाले करीब दो हजार निवेशकों का यह पैसा बताया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के कार्यालय में अब ताला डला हुआ है। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी मैनेजर को पकड़ा और बिना कार्रवाई के छोड़ दिया है। पीड़ितों ने बताया कि वह मऊरानीपुर के बस स्टेंड पर खुली गोल्ड माइन कानूनी में डेली के पैसे बचत के जमा करते थे। लेकिन जब उनकी पॉलिसी की अवधि पूरी हुई तो कंपनी का मैने...