लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर के सेठ घाट पर उल्ल नदी का तट बुधवार की शाम को हजारों दीपकों से जगमग हो उठा। मंत्रोच्चार के बीच उल्ल नदी की आरती उतारी गई तो जयकारों से पूरा परिसर गूंज पड़ा। देव दीपावली धूमधाम से उत्साह के साथ मनाई गई। शहर के सेठ घाट पर देव दीपावली को लेकर सुबह से ही उत्साह के साथ तैयारियां शुरू हो गईं। नदी के तट को सजाया गया। यहां जगह-जगह पर दीपक सजाए गए। घरों से भी दीपक लेकर पहुंचे लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दीपक जलाए और आरती में शामिल हुए। इस आयोजन में शहर के भारी संख्या में लोग शामिल हुए। सदर विधायक योगेश वर्मा सहित तमाम लोगों ने आरती उतारी। नदी का तट जयकारों से गूंजता रहा। देव दिवाली को लेकर नदी के तट पर भारी संख्या में शाम को लोग पहुंचे तो सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा। उधर महिला क्लब ...