हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। पीएम श्री जीजीआईसी ज्वालापुर में 900 से अधिक छात्राओं ने शिक्षिकाओं के साथ हिमालय बचाओ शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्या पूनम राणा ने कहा कि हिमालय बचेगा तो सब बचेंगे। हिमालय और पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। विद्यालयों, महाविद्यालयों से इसकी शुरुआत कर जनमानस को जागरूक किया जाए। नदियों का जल पहाड़, पर्वतों से आता है और जीवन प्रदान करता है। अपने आसपास भी साफ सफाई रखनी चाहिए जिससे पर्यावरण प्रदूषित नहीं हो। उन्होंने कहा कि हरे भरे पौध लगाकर भी पर्यावरण को बचाया जा सकता है। नदियों, पेड़ के बिना जीवन नहीं है। इस अवसर पर सुषमा दास, योग्यता नेगी, अनुराधा आर्य, अनुपमा भट्ट, अंजना लखारिया, शशिबाला सुमन, शोभा कठेत, सुमनलता, लता भट्ट, वेस्ती सजवान, अनीता, लीना, रश्मि डबराल, अनु सिंह, स्...