हजारीबाग, अक्टूबर 29 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखंड में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया। छठ व्रतियों ने पहले दिन षष्ठी को अस्ताचलगामी और सप्तमी को उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिए। प्रखंड के छठ घाट केरेडारी बुढ़वातालाब ,हेवई ,बेलतु,पचड़ा,कंडाबेर, पेटो,जोरदाग, गर्रिकला, बुंडू,सलगा,चट्टी बरियातू,कराली,जोको,आदि गांव के छठ घाट पर व्रतियों और श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की अर्घ्य देकर पूजा की। वहीं छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने पुरोहितो से सत्यनारायण कथा सुनी। सुबह उदीयमान सूर्य का अर्घ्य देकर षष्ठी छठ की कथा सुनायी गयी । इसमें हेवई और केरेडारी के बुढ़वा तालाब के बीच मे पंडाल बनाकर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थपित की गयी जो आकर्षक का केंद्र रहा ।अर्घ्य देने के लिए व्रतियों ने परंपरागत रूप से प...