शाहजहांपुर, मई 12 -- शाहजहांपुर। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार तत्वावधान मे देश में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना के अंतर्गत जनपद में भी एक साथ गायत्री यज्ञ संपन्न हुआ। हजारों परिजनों ने घरों में यज्ञ संपन्न कर राष्ट्रहित के लिए प्रार्थना की। शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार जिला केंद्र गायत्री शक्तिपीठ शक्तिपीठ गौहरपुरा मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा पिछले कई दिनों से व्हाट्सएप ग्रुपों में यज्ञ से संबंधित जानकारी वीडियो, कर्मकांड पंपलेट आदि साझा किए जा रहे थे। ब्लॉकों व तहसीलों में लोगों ने घरों में यज्ञ कर एक दूसरे को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं। गायत्री परिवार जिला समन्वयक सूरज वर्मा ने बताया कि नगर क्षेत्र, पुवायां, तिलहर, जैतीपुर, कांट जलालाबाद, मिर्जापुर, कलान, बंडा, खुटार, दक्षिणी, सेहरामऊ उत्तरी, सिंधौली, कटरा, खुदागंज,मदनापुर,...