मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का जत्था शुक्रवार को हजारों की संख्या में बाबा गरीबनाथ धाम से पहलेजा घाट के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन कर हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि शुक्रवार से सावन माह आरंभ हो गया है। पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जत्था शाम को पहलेजा घाट पर गंगाजल भरकर पैदल वापसी शुरू कर दी। दो दिन और दो रात पैदल चलकर रविवार की रात को पहला जत्था जलाभिषेक करेगा। वहीं, डाक कांवरिया रविवार की सुबह बाबा दरबार से निकलेंगे और दोपहर में पहलेजा घाट से जल लेकर रवाना होंगे। मंदिर में जलाभिषेक की तैयारी पूरी हो गई है। सभी सेवा दल के सदस्य रविवार की सुबह से ...