चतरा, जनवरी 1 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल पंचायत में प्राकृतिक के गोद में बसा तमासिन जलप्रपात का लोगों ने खुब आनंद उठाया। एक जनवरी को चतरा जिला के अलावा हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, रांची एवं बिहार के कई जिलों से सैलानी आये थे। तमासिन जलप्रपात प्राकृतिक का बनावट इस तरह है मानो विश्वकर्मा भगवान इस जलप्रपात को अपने हाथों से बनाया है। यहां की प्राकृतिक छटा पहाड़ों की सुंदरता गिरते झरने,ठंडी हवा, बंदरों की उछाल-कूद यहां का मनोरम दृश्य देखते ही दूर-दूर से आने वाले सैलानियों का मन मोह कर थकान दूर कर देती है। यहां एक गुफा है जहां मान्यता है कि वहां मां दुर्गा देवी का भी स्थान है जहां लोग आकर पूजा अर्चना करते हैं आज यहां हजारों हजार की संख्या में लोग आकर परिवार सहित पिकनिक का आनंद उठाया। इस अवसर पर यहां पुलिस प्रशासन एवं स्था...