सीतापुर, नवम्बर 21 -- सीतापुर, संवाददाता। आम जनता के आवागमन के लिए जल्द ही कैंची पुल शुरू कर दिया जायेगा। पुल की मरम्मत का काम लगभग पूरा हो गया है। पुल के पुनः शुरू होने पर हजारों लोगों और राहगीरों को फायदा पहुंचेगा। वहीं जाम की परेशानी से भी काफी हद तक छुटकारा मिल जायेगा। छह महीने पहले पुल को बंद कर दिया गया था, क्योंकि रेलिंग भी कमजोर हो गई थी और पुल से पहले लगे गर्डर को एक ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पीडब्लूडी विभाग ने दोनों तरफ दीवार खड़ी कर पुल को बंद कर दिया था। वहीं नये इलाके को पुराने इलाके से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण पुल होने की वजह से इस पर वाहनों का भार भी ज्यादा था। वर्तमान समय में नये पुल से वाहनों का आवागमन हो रहा है। वहीं कैंची पुल पर मरम्मत काम अंतिम दौर पर है। जिसके बाद पुल ...