मुजफ्फर नगर, मई 3 -- जीआईसी मैदान में करीब तीन घंटे तक भाकियू के बैनर तले महापंचायत चलती रही। महापंचायत में जहां राकेश टिकैत ने दो टूक में अपनी बात रखते पगड़ी का सम्मान और पगड़ी बांधने के लिए सभी का आभार जताया। वहीं नरेश टिकैत ने कहा कि महापंचायत में पहुंचे हजारों किसानों ने पगड़ी की रक्षा कर सम्मान किया है यही हमारी ताकत और जुनून है। उन्होंने कहा कि देशहित में कभी भी आंच नहीं आने देंगे और न ही किसान-मजूदरों के सम्मान में आघात पहुंचने देंगे। महापंचायत के बाद नरेश टिकैत के नेतृत्व में हजारों किसानों ने जीआईसी मैदान से टाउन हॉल तक पैदल मार्च निकाला और पहलगाम में मारे गए 26 सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कई किसान ट्रैक्टर लेकर भी पैदल मार्च में शामिल हुए। गत दिवस मुजफ्फरनगर में जनाक्रोश...