नई दिल्ली, फरवरी 27 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना दूसरा कार्यकाल संभालने के बाद बुधवार को पहली कैबिनेट मीटिंग की है। इस बैठक के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध से लेकर कनाडा और मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ जैसे फैसलों पर भी बातचीत की है। वहीं बैठक में ट्रंप के करीबी एलन मस्क भी शरीक हुए। ट्रंप की सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के सलाहकार की भूमिका निभा रहे मस्क ने इस दौरान एक बड़ा दावा किया है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने दावा किया है कि DOGE द्वारा विदेशी फंडिंग में कटौती करने और हजारों संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के फैसलों को लेकर चल रहे विवादों के बीच उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। एलन मस्क ने यह दावा तब किया जब राष्ट्रपति ट्रंप ने उनसे DOGE के काम को लेकर अपने विचार पेश कहने के लिए कह...