प्रधान संवाददाता, फरवरी 13 -- प्रगति यात्रा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को गया पहुंचेंगे। जिलेवासियों को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलेगी। कई योजनाओं का शिलान्यास होगा जबकि कई का उद्घाटन किया जाएगा। गया के इमामगंज, बोधगया और गया शहर में तीन स्थानों पर सीएम का कार्यक्रम निर्धारित है। गुरुवार को ही मुख्यमंत्री गया कलेक्ट्रेट में जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से सीधे इमामगंज लावाबार स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां प्रस्तावित लावाबार बांध का निरीक्षण करेंगे साथ ही जीविका दीदियों के कार्यों से संबंधित प्रदर्शनी को देखेंगे। इमामगंज में ही कोठी-सलैया पथ के चौड़ीकरण और वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे स्थल का निरीक्षण करने का कार्यक्रम निर...