हजारीबाग, नवम्बर 18 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। हजारीबाग एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित बालिका एथलेटिक्स अस्मिता लीग 28 नवंबर को हजारीबाग स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। भारतीय खेल प्राधिकरण और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में होने वाला यह आयोजन सुबह नौ बजे से शुरू होगा। अस्मिता एथलेटिक्स लीग का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा बालिका खिलाड़ियों की खोज करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर देना है। प्रतिभागियों में 14 से 16 वर्ष की आयु होनी चाहिए। 14 वर्ष में 21 दसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2013 के बीच जन्म वाले शामिल हो सकेंगे। 16 वर्ष वर्ग में 21 दिसंबर 2009 से 20दिसंबर 2011 के बीच के जन्म वाले शामिल होंगे। इवेंट्स में 60 मीटर दौड़, 600 मीटर, हाई जंप, लॉन्ग जंप, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट और जैवलिन थ्रो शामिल हैं। पं...