धनबाद, जनवरी 13 -- तोपचांची, प्रतिनिधि। तोपचांची थाना क्षेत्र के साहुबहियार स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में हजारीबाग सीआईएसएफ कैंप का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार हजारीबाग स्थित सीआईएसएफ कैंप से आसनसोल जा रहा वाहन (संख्या जेएच 02 बीएस 5413) अनियंत्रित हो गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन पलटते हुए डिवाइडर से जा टकराया। वाहन में चालक अनवर अली समेत सीआईएसएफ कांस्टेबल लक्ष्मी चंद्र द्विवेदी सवार थे। हादसे में लक्ष्मी चंद्र द्विवेदी को हल्की चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन व ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...