हजारीबाग, जून 23 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता । हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण भेंट के दौरान सांसद जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगामी 29 जून 2025 से हजारीबाग हजारीबाग क्षेत्र में प्रारंभ हो रहे उनके महत्वाकांक्षी योजना सांसद तीर्थ दर्शन अभियान के शुभारंभ- सह- प्रथम जत्थे के रवानगी कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति के लिए आमंत्रित किया। सांसद मनीष जायसवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को स्मरण कराया कि उन्होंने बीते झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बड़कागांव में हुए उनके चुनावी सभा से लोगों से उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों में आने का आह्वान किया था। उन्हीं से प्रेरित होकर उन्होंने इस कार्यक्रम क...