रामगढ़, जनवरी 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। जहां उनके पहुंचने पर महाविद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल दिखा। महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर वरीय प्राध्यापक डॉ. संजय प्रसाद सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल की आत्मीय अगुवाई की और उन्हें ससम्मान प्राचार्य कक्ष तक ले गए। इसके बाद डॉ. संजय प्रसाद सिंह, डॉ. सुनील कुमार सिन्हा एवं प्रोफेसर पूर्णकांत कुमार ने सामूहिक रूप से पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र प्रदान कर गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान शिक्षक प्रतिनिधि पूर्णकांत कुमार ने महाविद्यालय की ज्वलंत और गंभीर समस्याओं से सांसद मनीष जायसवाल को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनहित से जुड़े इस शिक्षा सं...