गिरडीह, फरवरी 14 -- सरिया। आपको जानकर या सुनकर आश्चर्य होगा कि हजारीबाग रोड स्टेशन में गया से धनबाद की ओर जाने वाली डाउन में पांच घण्टे तक एक भी एक्सप्रेस, मेल या पैसेंजर का ठहराव नही है यह समय सुबह पौने 10 बजे से 03 बजे दोपहर तक कि है यानी डाउन में सबसे अंतिम ट्रेन पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस है तो तीन बजे तक पटना हटिया या पुरुषोत्तम एक्सप्रेस है। मतलब स्पष्ट है कि इन पांच घण्टो में स्टेशन में सन्नाटा रहता है जबकि इस स्टेशन से रेलवे को केवल टिकट बुकिंग से करीब 08 करोड़ का राजस्व मिलता है अन्य मदो से अतिरिक्त आय भी है। रेलवे को राजस्व बढ़ाने के मकसद इन पांच घण्टो के अंतराल में एक पैसेंजर एवं एक्सप्रेस देने चाहिए इससे यात्री सुविधा भी बढ़ती जबकि इन अंतरालों में कई ऐसे ट्रेन है जो इस स्टेशन से गुजरती है। इस स्टेशन से आमदनी को देखते हुए अब ...